धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के मार्गदर्शन मे ग्राम मडेली मगरलोड में कार्यवाही करते हुए 45 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया गया। वहीं लगभग 3000 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट कर किया गया। अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1) च के तहत कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक लालजी दीवान, प्रदुमन नेताम, निशांत साधु, अजय मारकण्डे आबकारी आरक्षक राजेश यादव,चालक बलबिंदर सिंग नगर सैनिक रामकिशोर चंद्राकर,यामनि यादव,हीरा टाण्डे, राहुल साहू का योगदान रहा।

 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															


