होली के रंग-लोकतंत्र के संग

धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में होली त्योहार के साथ लोग चुनाव पर्व भी मना रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम के साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान महाविद्यालयों में जहां विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली। वहीं स्वीप कोर कमिटी सदस्य जानकी गुप्ता द्वारा शिव शक्ति महिला समाज सेवी संस्था,ऑल इंडिया ली नेस क्लब , छत्तीसगढ़ महतारी संस्था के सदस्यो को मतदाता जागरूकता सपथ दिलाई गई । इसके अलावा महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं भी रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।

Leave a Comment

Notifications