पुलिस और नक्सली में मुठभेड़, डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों के शव बरामद, इलाके की सघन सर्चिंग जारी

SHARE:

बीजापुर। पुलिस और नक्सली में मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने अब तक एक डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए है। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी शामिल है। इलाके की सघन सर्चिंग जारी है। वहीं सभी जवान सुरक्षित है।

मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 210, 205, सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके में तालपेरु नदी के नजदीक मुठभेड़ हुई। एंटी नक्सल ऑपरेशन पर मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिये गए। एसपी जितेंद्र कुमार यादव, कोबरा और सीआरपीएफ के अधिकारी ऑपरेशन पर पैनी नज़र रखे हुए हैं।

Join us on:

Leave a Comment