रायपुर । सीजीपीएससी ने चपरासी के 91 पदों के लिए नतीजे जारी कर दिया है। पीएससी ने चपरासी के 91 पदों पर दो चरणों में भर्ती परीक्षा ली थी। अब चयन सूची जारी की गयी है। भृत्य के ये पद सामान्य प्रशासन विभाग के लिए जारी किये गये हैं। 2 चरणों की परीक्षा में पहली लिखित परीक्षा और फिर दूसरा शुद्ध लेखन परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में कुल 326 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही थी।




