धमतरी। अलग अलग स्थानों पर कच्ची महुआ शराब बेचने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 19 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला जब्त किया है। जिसकी कीमत 3800 रूपये बताई जा रही है। इसके अलावा बिक्री रकम 200 रूपये भी जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मगरलोड पुलिस ने अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते आरोपी सहानु राम गोड़ को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से 8 लीटर महुआ शराब जब्त किया। जिसकी कीमत 1600 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के विरूद्ध थाना मगरलोड में अप.क्र.125/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते आरोपी महादेव गोड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 1400 रुपये कीमत के 7 लीटर महुआ शराब जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध थाना मगरलोड में अप.क्र.126/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
वहीं थाना नगरी पुलिस ने अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते कृपा राम मरकाम को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लीटर महुआ शराब जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध थाना नगरी में अप.क्र.29/24 धारा 34 (A) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।




