माता भुरसी मावली फुल वा चावल गिरा कर देती है भक्तों को आशीर्वाद
प्रदीप साहू @ नगरी। महानदी के उद्गम स्थल व महर्षि बाबा श्रृंगी ऋषि के तपोभूमि में विराजित क्षेत्र की आराध्य देवी मां भुरसी मावली में नवनिर्मित मंदिर का शुभारंभ व वास्तु पूजन का कार्यक्रम 3 अप्रैल को हुआ। वर्षों से खुले में निवासरत क्षेत्र की आराध्य देवी भुरसी मावली माता के मंदिर का दानदाताओं के सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया जिसका आज विधि विधान पूर्वक शुभारंभ एवं वास्तु पूजन किया गया हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए।
भूरशी मावली माता की मान्यता है कि उनके दरबार में आने वाले भक्त को कभी खाली हाथ नहीं जाना पड़ता। मावली माता सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करती है। मावली माता के पुजारी लतखोर कश्यप ने बताया कि भक्त यहां माता से अपनी मनोकामना के लिए पहुंचते हैं, जहां पर मावली माता से पुजारी द्वारा अर्जी की जाती है। मावली माता चावल और पुष्प गिराकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती है। मावली माता के भक्त दूर-दूर से उनके दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बताया जाता है कि मावली माता क्षेत्र में जब संक्रामक रोग फैलता है तो ग्रामीण माता के पास सहायता के लिए पहुंचते हैं जो कि मावली माता सहायता प्रदान करती है।
पूजन पश्चात विभिन्न दानदाताओं के द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई । इस दौरान लतखोर कश्यप, ग्राम पटेल राजेश यदु, अंजोर निषाद, नारायण पटेल,प्रवीण गुप्ता, रामाराव बघेल,संजय सारथी, चोखे पटेल,संतोष पटेल, नरेंद्र पटेल,देवव्रत गौतम, लकेश पटेल,नरेश कश्यप, प्रताप कश्यप, कैलाश नाग, नरेंद्र पटेल, पुनीत ध्रुव, टीकम ध्रुव, दिनेश खंडेलवाल मौजूद रहे।