विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री के पहली बार धमतरी आगमन पर विहिप बजरंग दल धमतरी ने किया भव्य स्वागत

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल धमतरी का कार्य प्रान्त स्तर पर भी ख्याति अर्जित कर रहा है, जिससे प्रभावित हो कर छत्तीसगढ़ प्रान्त के नए संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया पहली बार प्रान्त मंत्री विभूति भूषण पांडेय के साथ धमतरी आगमन किये, जिसका विहिप बजरंग दल की टीम ने भव्य स्वागत किया। शहर आगमन पर जिलामंत्री रामचंद देवांगन के साथ जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू और अन्य पदाधिकरियो ने फूल माला और भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किये और श्री राम जी का जयघोष कर नारा लगाया। स्वागत उपरांत महाराणा प्रताप गार्डन विवेकानंद नगर में बैठक आयोजित किया गया जहां पर प्रान्त संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया और साथ में प्रान्त मंत्री विभूति भूषण पांडेय को जिलामंत्री रामचंद द्वारा जिला, प्रखण्ड औऱ नगर के पदाधिकारियों के साथ परिचय कराया गया तथा जिले में अभी तक किये गए गतिविधियों और हिंदुत्व के कार्यो की जानकारी दी गई। जिलाकार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर जी ने ग्राम पोटियाडीह में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मान्तरित हुए यादव परिवार के घर वापसी के घटना के संबंध में जानकारी दी,
जिससे प्रान्त संगठन मंत्री नंददास जी बहुत प्रभावित हुए और धमतरी की विहिप टोली को बधाई दिए तथा संगठन विस्तार करने के बारे में एवं संगठन को मजबूत कर हिन्दू समाज को आगे बढ़ाने और हिन्दू संस्कार, हिन्दू संस्कृति को संरक्षित करने तथा धर्म विरोधी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ सुनियोजित तरीके से संघर्ष करने और राष्ट्र विरोधियो के खिलाफ समाज को जागृतकर आगे बढ़कर लड़ाई लड़ने हेतु मार्गदर्शन दिए।।
जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने संगठन के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी और विश्व हिंदू परिषद के मजबूती के संबंध में अपने विचार रखें। सभी प्रखण्ड से आये हुए पदाधिकारियों के उपस्थिति में धमतरी प्रखंड के नए अध्यक्ष गौरव जैन की घोषणा की गई साथ ही साथ मोंटी पाहुजा जी को सह प्रचार प्रमुख और विजय राजवानी जी को सह सम्पर्क प्रमुख़ शहर का बनाया गया, विश्व हिन्दू परिषद ने मूल अवधारणा के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, रक्तदान, नशा मुक्ति ,जनजागरण के क्षेत्र में भी कार्य करने की योजनाओं को बैठक में सुनिश्चित किया बैठक में चित्रेश ,कैलाश बख्तानी, पीयूष जैन, प्रिंस जैन के साथ सभी प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Notifications