आईपीएल सट्टा बाजार के माफिया पुलिस की पहुंच से दूर, लेकिन संपत्ति करोड़ों की

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी जिले में सट्टा बाजार और रोज मर्रा की जिंदगी दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। यहां के जुआरी एक टाइम खाना नहीं खायेंगे लेकिन जुआ जरूर खेलेंगे।
इसी बात का फायदा उठा यहां के कई सफेद पोस सट्टा माफिया आज करोड़ों के संपत्ति के मालिक बन गए है और अपने आपको समाज में प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेता घोषित कर लिया है, किसी ने होटलिंग बिजनेस शुरू किया तो किसी ने नेतागिरी का दामन थामा तो किसी ने रंगरोगन का धंधा अपना लिया है।
और अब समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जाने जाते है लेकिन पुलिस विभाग के कई पुराने बासिंदो को पता है की उनका असल धंधा क्या है। आईपीएल सट्टा ही इनका ईमान है इनका जन्म पृष्ठ है
पुलिस विभाग में कई पुलिस कप्तान बदले पर धमतरी की दशा दिशा को नही बदल पाए ,,कारण रहा की जिनको इन माफियाओं की जानकारी है उन्होंने कभी भी कप्तान को सही रिपोर्टिंग नहीं की। अभी भी शहर में कई जगह आईपीएल सट्टा बाजार गर्म है लेकिन नए आए कप्तान के सख्त कार्रवाई के निर्देश के चलते चोरी चोरी चुपके चुपके वाली स्थिति है
आकाश में गंगा बहती हैं गोलबाजार में जय वीरू को लोग समझ नही पाए , क्योंकि विरासत कांकेर में है, रही संपत्ति की बात तो सिहावा रोड,रूद्री रोड ,सबसे उच्च कोटि की कॉलोनी ,शकर वारा रोड,,विवेकानंद कॉलोनी ,सदर बाजार ,गुजराती कॉलोनी में ऐसी कई संपत्तियां है जिनकी जांच पड़ताल करने पर बहुत से रहस्य से पर्दा उठेगा
अधिक जानकारी अगले अंक में
पुलिसिंग बहुत टाइट है लेकिन आईपीएल में हर गेंद में फाइट है।

Leave a Comment

Notifications