धमतरी। ग्राम डोकाल के पास भारत माला रोड में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लोहे के सामाग्री में से 35 नग 32 एम. एम.सरिया,जैक सामान जब्त किया है। वहीं चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जब्त किया है। दरअसल भारत माला में लगे कर्मचारी ही चोर निकले।
मिली जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को भारत माला प्रोजेक्ट रायपुर से विशाखापट्टनम सड़क निर्माण कार्य में ग्राम डोकाल के पास पुलिया निर्माण हेतु रखें लोहे के सामग्री में से 35 नग 32 एम.एम. सरिया एवं 04 नग यु जैक समान की चोरी की रिपोर्ट पर थाना केरेगांव में विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पता साजी की जा रही थी,इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ आरोपियों द्वारा लोहे के सामान छुपा के रखे हैं, जिसे बेचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर तामेश्वर भारती , प्रदीप तिवारी, सत्येंद्र कुमार सिंहऔर शिवेंद्र कुमार तिवारी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए सामान एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 05 AP 4385 को जब्त किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।