धमतरी। आगामी लोक सभा 2024 को मद्देनजर रखते हुए लोक चुनाव शांतिपूर्ण,निर्विघ्न, निष्पक्ष संपन्न कराने पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा असामाजिक तत्वों,गुंडा बदमाशों,चाकू बाजों के विरुद्ध कार्यवाही करने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ। जिस पर कोतवाली थाना स्टॉफ द्वारा तश्दीकी कार्यवाही हेतु रवाना होकर मकई चौक स्थित चौपाटी पहुँचे कि आरोपीगण द्वारा अपने-अपने हाथ में धारदार हथियार चाकू लेकर लहराते हुए आम लोगों को डरा धमका रहे थे। जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्हे गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पकड़े गए आरोपी
अजीत सोना पिता राहुल सोना सा० जालमपुर स्वीपर कालोनी धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.), आरोपी राहुल उर्फ रोहित सोना, आरोपी रूपेश उर्फ रूप्पू कोसरिया पिता चन्द्रहास कोसरिया सा० महंत घासीदास वार्ड जालमपुर धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.) । तीनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
