धमतरी। कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम कंहारपुरी नहर में तैरती युवक की लाश मिली। लोगों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल पंचनामा कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पानी में जो शव मिला है वह लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति का है मगर उसकी पहचान नही हो पाई है जिसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।इधर मामले में यह भी माना जा रहा है कि मृतक व्यक्ति का शव गंगरेल क्षेत्र की ओर से बहते हुए आया है बहरहाल कुरूद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई और मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।