ऑनलाईन आवेदन 17 मई तक आमंत्रित
धमतरी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रयास बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा आगामी 9 जून को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 17 मई तक विभागीय वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in/PRMS/student-Admission-Detail पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति, निवास प्रमाण पत्र, कक्षा आठवीं की अंक सूची (60 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण) अपलोड कराना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त, कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 85 में स्थित आदिवासी विकास विभाग के संबंधित शाखा से सम्पर्क किया जा सकता है।