पाँच सौ एकड़ से ऊपर धन्हा खेत पर अवैध प्लाटिंग, रूद्री बना अवैध प्लाटिंग हब

SHARE:

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी जिला अवैध प्लाटिंग का गढ़ है। यहां हर मोड़ पर एक अवैध प्लाटिंग मिल जाएगा। 25,,30 लाख एकड़ में लगानी खेत लेकर करोड़ो का मुनाफा कमा रहे भूमाफिया,रूद्री ग्राम पंचायत इसका हब है जितनी प्लाटिंग इस छेत्र में हुई उतनी कही भी नहीं हुई होगी। 500 एकड़ जमीन तो कलेक्टर आफिस के ऊपर छत चढ़ कर देखने से दिख जायेगा, जहां अवैध प्लाटिंग माफियाओं ने ऐसा जाल बिछाया हुआ है की अच्छे से अच्छा प्रशासनिक अधिकारी भी आते जाते रहे पर रोक नही पाए। लहलहाते खेतो को तो बचाना दूर सैकड़ों पेड़ो की भी बलि चढ़ चुकी है।
ऐसा नहीं है प्रशासन कारवाई नहीं करता ,,करता है पर जो करवाई है वो किसी काम की नही नोटिस देना रोड तोड़ देना ,,ये कुछ दिन का है मीडिया का मुंह बंद होते ही वहा फिर चमचमाई हुई सड़क नजर आती है इस गोरख धंधे में कई सफेद पोस, पीले पोस,, और खास प्रकार के सपोटिव टोस्ट भी शामिल है जो इस रूप रेखा को नक्शा लेआउट तक सारी प्रक्रिया तक निपटाते है। प्रशासन ने बीच में इन भू माफियाओं पर नकेल कसने एफआईआर की बात की थी जो अभी तलक किसी पर हुई नही ,,भू स्वामी पर एफआईआर का चंदन लगेगा तो सारे बंदन सामने नजर आएंगे। शहर की सुंदरता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए ही प्रशासन है जिसे पूरा करने उन्हें कड़ा फैसला लेना ही होगा वरण धरम की तराई धमतरी तबाह हो जायेगा।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें