धमतरी। गांजा के साथ नाबालिक सहित दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 किलो 530 ग्राम गांजा जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग को सूचना मिली कि बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। सूचना पर दोनों युवक धर्मेंद्र सोनकर और एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा। इस दौरान तलाशी लेने पर 21 किलो 530 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। जब्त गांजा की कीमत 2,15,300 रुपए बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 20 (ख)एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया और विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।




