कुरूद में 16 मई से पं.प्रदीप मिश्रा का शिवमहापुराण कथा

कुरुद। कुरूद नगर में पं.प्रदीप मिश्रा का शिवमहापुराण कथा 16 मई से 22 तक मई तक प्रस्तावित है, 15 मई को महाराज जी का कुरूद आगमन दोपहर 3 बजे हो रहा है, इस दौरान बस स्टैंड कुरूद से चंडी मंदिर जलेश्वर महादेव मंदिर तक विशाल शोभायात्रा भी आयोजित किया गया है, इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए विधायक मा. अजय चन्द्राकर जी के मार्गदर्शन में श्रीधर परिवार एवं आयोजक समिति के पदाधिकारीगण कार्यक्रम को व्यवस्थित करने लगातार सेवाएँ देकर निरंतर मिंटिंग कर सेवाभावी एवं शिवभक्तो की टोलियां बनाकर कार्य वितरित कर रहे है।

कुरूद में श्रीधर परिवार द्वारा आयोजित पं. प्रदीप मिश्रा जी का शिवमहापुराण कथा के लिए अंतिम स्वरूप देने कथा पंडाल में विधायक अजय चन्द्राकर के संरक्षण में नगर एवं क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं, आयोजक प्रभारियों, प्रशासन, मीडिया एवं प्रबंधन समिति की बैठक हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन को आयोजक समिति द्वारा बनाये गये उपसमितियों में संयोजक, प्रभारियों की सूची सौंपी गई।

Leave a Comment

Notifications