अनियंत्रित हाईवा राईस मिल में घुसी, एक ने दम तोड़ा

धमतरी। गिट्टी से भरी अनियंत्रित हाईवा के राईस मिल में घुसने से एक की मौत हो गई। जबकि क्लीनर को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि हादसे के करीब 3 घंटे के मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार गिट्टी से भरी अनियंत्रित हाईवा सोमवार रात ग्राम देमार के एक राईस मिल में घुस गई। दरअसल हाईवा को क्लीनर चला रहा था। और ड्राइवर बगल में बैठा था। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि क्लीनर घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पर पहुंचकर भीड़ को साइड कराकर मार्ग क्लीयर करवाया। वहीं एम्बुलेंस से शव और घायल को अस्पताल भिजवाया गया।

Leave a Comment

Notifications