शिव महापुराण कहती है कि शिवजी की परीक्षा नहीं बल्कि प्रतीक्षा करना चाहिए, आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी – पंडित प्रदीप मिश्रा

कुरूद। छत्तीसगढ़ की सभी माताएं कौशल्या माता से कम नहीं है। सनातन धर्म को प्रबल करना है,अपने भरोसे को प्रबल करना है तो शिव से मिलना जरूरी है। शिव महापुराण कहती है कि शिवजी की परीक्षा नही बल्कि प्रतीक्षा करना चाहिए, आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। घर में यदि क्लेश दूर करने के लिए पति को गूंगा बन जाए और पत्नी बहरी बन जाए तो क्लेश अपने आप दूर हो जाएगा। उक्त बाते गौरीशंकर शिव महापुराण कथा के छटवे दिवस की कथा व्यासपीठ से पं. प्रदीप मिश्रा ने अपने भक्तजनों से कहीं।

स्व. हीरालाल शर्मा श्रीधर की पुण्य स्मृति में कमलादेवी श्रीधर एवं श्रीधर परिवार द्वारा आयोजित गौरीशंकर शिव महापुराण के छटवे दिवस कथावाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्री शिवाय नमस्तुभ्यम से कथा प्रारंभ करते हुये कहा कि घर पर पति-पत्नी में क्लेश हो जाए तो कुछ समय के लिए पति गूंगा बन जाए और पत्नी बहरी बन जाए तो अपने आप क्लेश दूर हो जाएगा। अगर हमारे अंदर अशब्द जेहन में पहुंच रहा है तो उसे रोको। अपने शरीर के अहंकार, तृष्णा, घमंड रूपी कचरा को कुछ समय बाद बाहर निकाल देना, जिससे आपके मन को सुखद अनुभव होगा। यदि आपके मन के अंदर लोभ, लालच, अहंकार, वासना भरा है तो शिव जी के मंदिर जाकर एक लोटा जल चढ़ा कर उस जल को पीने से आपकी स्वभाव सरल और सहजता में परिणित होगा। श्री मिश्रा जी ने कहा कि मंदिर देवालय, शिवालय कथा सत्संग भजन कीर्तन आदि में ताली बजाओ मगर दूसरो के दुख में ताली मत बजाओ। दूसरो के दुख में अपनी दया उदारता दिखाओ ताकि उनका भला हो सके।

सनातन धर्म ही है जो सब का सम्मान करना सीखाता है – पंडित मिश्रा
शिव महापुराण की कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म ही है जो सब का सम्मान करना सीखाता है । आज समाज में संस्कारों की कमी होती जा रही। आप दूसरों के लिए अपने मुंह से सत्कार, सम्मान का भाव दिखाएं दूसरी के प्रति आभार का भाव भी अपने भीतर पैदा करें।

शिव महापुराण कथा के छटवे दिवस भी प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और धर्मपत्नि श्रीमति कौशल्या देवी साय ने पहुंचकर कथा का रसपान किया। अत्यधिक गर्मी के बावजूद लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिव महापुराण की कथा सुनने पहुंचे। कथा सुनने पहुंचे भक्तगणों का उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर पूरा कुरूद नगर सहित पूरे अंचल का माहोल शिवमय हो गया। कथा श्रवण करने छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, कौशल्या साय, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा,कुरूद विधायक एवं संरक्षक शिवमहापुराण कथा आयोजन मंडल अजय चंद्राकर, प्रतिभा चंद्राकर, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू , कमला देवी शर्मा, प्रकाश शर्मा, उर्मिला, रतन, उमा, अश्वनी शर्मा भाठापारा, बंटी दुर्ग, प्रकाश बैंस जिलाध्यक्ष भाजपा,तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, बीरेंद्र साहु,सत्यप्रकाश नेवरा, भूपेंद्र चंद्राकर, भानु चंद्राकर, गौकरण साहू,एसडी एम,दीनदयाल मंडावी तहसीलदार दुर्गा साहू, नायब तहसीलदार ज्योति सिंह , उपेंद्र पटेल, कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications