धमतरी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा भारतमाला परियोजना रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस वे 6 लेन का सड़क निर्माण के लिये निर्माण सामग्री विशेषकर फ्लाईएश से भरी अत्याधिक भारी वाहनों से संबलपुर से श्यामतराई एन.एच.30 धमतरी शहरी भाग से गुजरते हुये निर्माणाधीन प्रस्तावित रायपुर-विशाखापट्टनम मार्ग के एलायमेंट में विभिन्न हिस्से तक परिवहन किया जा रहा है। एक्सप्रेस वे मार्ग निर्माण के अधिकाशतः मल्टी एक्सल वाली हाईवा एवं बड़ी हाईवा में फ्लाईएश व अन्य सामग्री जिसका अनुमानित ग्रास वेट 80-85 टन तक वजन पाया गया है, से परिवहन किया जा रहा है। भारतमाला परियोजना के निर्माण कार्य में चल रही अत्यधिक भारी वाहनो के कारण सड़क चार से पांच जगह क्षतिग्रस्त हुआ है। मार्ग का निर्माण आमजन को बेहतर सुगम व सुरक्षित सड़क आवागमन उपलब्ध कराने के लिए किया गया है। परन्तु अत्यधिक वजनी (80-85 टन) मल्टी एक्सल वाहनों से पलाईएश के निरंतर परिवहन से सड़क का अर्जुनी चौक से सिहावा चौक तक बांयी तरफ चार से पांच जगह क्षतिग्रस्त होने से उक्त स्थल पर सड़क छोटे वाहनों एवं दोपहिया वाहन, आमजनो के आवागमन के लिए असुरक्षित हो रहा है। जो कि मुख्य रूप से ब्लेडिंग के कारण है एवं बांयी तरफ के जिस भाग में 80-85 टन के फ्लाईऐश परिवहन के वाहन गतिमान है उसमें सड़क में रटिंग आ रहा है जिसका मुख्य कारण 45 टन तक के क्षमता सड़क में अत्याधिक भारी वाहन 80-85 टन के वाहनों का आवागमन है। इस हिस्से को छोड़कर अन्य हिस्सा बेहतर स्थिति में है।
उक्त क्षतिग्रस्त भाग को ठेकेदार को सुधार कार्य करने हेतु लेख किया गया है। ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द सुधार किये जाने हेतु सहमति दी गई है। साथ ही भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध हेतु परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण परियोजना कार्यान्वयन ईकाई एफ-5 शिवराज ग्रीन्स, सिहावा रोड धमतरी को इस कार्यालय के द्वारा पत्र जारी किया गया है।




