धमतरी। अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी करने वाले आरोपी को थाना मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 8000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि शुक्रवार को ग्राम राजाडेरा जामपानी नाला के पास में अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु रखा गया है। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी गोपाल ध्रुव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 सफेद प्लास्टिक जरीकेन में प्रत्येक में 10-10 लीटर कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।




