मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) 2025 के संबंध में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि यह कानून सिर्फ ग्रामीणों को मजदूरी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे गांवों में काम के साथ-साथ स्थायी संपत्तियां बनेंगी, खेती को मजबूती मिलेगी और लंबे समय में ग्रामीण इलाकों की उत्पादकता बढ़ेगी। पहले से ज्यादा दिन का कार्य मिलेगा।
आगे कहा कि फिर भी विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पहुंचे और विकास हो यह बात विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा है। पूरी सत्यता को जाने बिना ही उन्हें केवल विरोध करना है। कांग्रेस विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के खिलाफ भ्रम फैला रही है। कांग्रेस पूरे देश में इसका विरोध करते हुए इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों को मिलने वाले लाभ उन तक पहुंचने नहीं देना चाहते हैं। जबकि पहले मनरेगा के तहत मिलने वाले सुविधाओं में और विस्तार किया गया है। पहले मनरेगा के तहत 100 दिनों का रोजगार दिया जाता था। अब 125 दिनों का रोजगार मिलेगा। इससे ग्रामीण कामगारों को अधिक दिनों तक काम मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। यह उन परिवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो पूरी तरह से मजदूरी पर निर्भर हैं। दूसरे अहम बदलाव के तहत, इस योजना को आजीविका मिशन से जोड़ा गया है। इससे स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण महिलाओं के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसका सीधा लाभ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा और रोजगार का दायरा व्यापक होगा।
ग्रामीण परिवारों को मिलेगी आर्थिक मजबूती
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि नए कानून में हर ग्रामीण परिवार को अब साल में 125 दिन काम देने की गारंटी होगी, जो पहले 100 दिन थी। इससे गांवों में रहने वाले परिवारों को ज्यादा काम मिलेगा और उनकी आर्थिक सुरक्षा मजबूत होगी। इस योजना के खर्च को केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर वहन करेंगी। सामान्य राज्यों में खर्च का बंटवारा 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य के बीच होगा। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों, पहाड़ी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों-जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार 90 प्रतिशत खर्च उठाएगी।
लोककल्याणकारी योजनाओं से मिल रहा लाभ
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अनेक लोककल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। किसान, मजदूर, युवा सभी वर्गों के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंदों को आवास योजना के तहत अपना घर मिल रहा है। रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।




