कुरुद । कुरुद की अनन्या अग्रवाल ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने इस परीक्षा में 604 रैंक लेकर कुरुद का मान बढ़ाया है।। अनन्या ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई स्थानीय निजी स्कूल में की है।
ज्ञात हो कि बचपन से होनहार अनन्या ने सीबीएसई दसवीं में 86.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। बारहवीं में अनन्या ने 91.40 प्रतिशत अंक हासिल किया। अनन्या ने बताया कि वह एमबीबीएस के साथ मास्टर सर्जन बनना चाहती है। ताकि गरीब असहाय मरीजों का इलाज कर मानवता की सेवा कर सके।




