धमतरी। उत्कृष्ट विद्यार्थी, उत्कृष्ट विद्यालय, उत्कृष्ट धमतरी के आदर्श वाक्य को सार्थक करने के लिए शिक्षा सत्र 2023-24 में जिले में सार्थक पहल की गई है। इसके तहत शत्-प्रतिशत शैक्षिक गुणवत्ता को प्राप्त करने के लिए हाई एवं हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों के लिए मिशन अव्वल कार्यक्रम चलाया गया। इसकी वजह से जिले में बीते साल की अपेक्षा परीक्षा परिणाम सुखद रहा। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले में दसवीं और बारहवीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों सहित रेडक्रॉस, एनसीसी, स्काउट गाइड, एनएसएस के क्रियाकलापों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 21 जून को सम्मानित किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रत्नाबांधा रोड स्थित साहू समाज भवन में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक सम्मान समारोह और शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम रखा गया। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई है। कार्यक्रम के पूर्व तैयारी संबंधी समीक्षा के लिए 12 जून को शिवसिंह वर्मा शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 11 बजे से बैठक भी आहूत की गई है, जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को उपस्थित होने कहा गया है।



