धमतरी। लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण के लिए आगामी 25 जून तक आवेदन मंगाए गए हैं। सहायक परियोजना अधिकारी, लाईवलीहुड कॉलेज ने बताया कि सिक्यूरिटी सुपरवाईजर प्रशिक्षण के लिए बारहवीं पास ऐसे पुरूष जिनकी न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 6 इंच है वे आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह फील्ड टेक्निशियन एण्ड कम्प्यूटिंग पेरीफेरल, रिटेल सेल्स एसोसिएट के लिए 12 वीं पास, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन के लिए 10 वीं पास तथा प्लंबर जनरल प्रशिक्षण के लिए पांचवीं पास आवेदक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साईज फोटो इत्यादि दस्तावेज के साथ सिविल कोर्ट के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में आवेदन जमा किया जा सकता है।
![](https://hamardhamtari.com/wp-content/uploads/2025/01/gov-ramen-deka-237x300.jpg)