दावा-आपत्ति 18 जुलाई तक

धमतरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी के तहत हटकेशर वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में सहायिका और दानीटोल वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 में कार्यकर्ता के पद के लिए प्राप्त आवेदनों की अनंतिम योग्यता सूची जारी किया गया है। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी ने बताया कि उक्त सूची को नगरनिगम कार्यालय और एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय धमतरी के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। इस संबंध में यदि किसी को आपत्ति हो तो वह आगामी 18 जुलाई तक कार्यालय में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद मिले दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

Notifications