शासकीय हटकेश्वर स्कूल के स्कूली छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

धमतरी पुलिस, यातायात ने स्वामी आत्मानंद उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हटकेश्वर में लगाया यातायात पाठशाला

धमतरी। धमतरी पुलिस के यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद उच्च०माध्य० वि. हटकेश्वर पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सउनि. रामकृष्ण साहू के द्वारा उपस्थित 90 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए सड़क के प्रयोग के दौरान ध्यान रखने वाले बातों से अवगत कराते हुए बताया कि सड़क पार करने से पहले फुटपाथ पर रूककर दाये बायें देखकर सुरक्षा के प्रति पूर्ण आश्वस्त होने पर ही सड़क पार करने, हमेशा जेब्रा कासिंग या ट्रैफिक सिग्नल जैसे चिन्हित पैदल यात्री कासिंग का प्रयोग करने, चलते समय या सड़क पार करते समय अपना फोन और अन्य ध्यान भटकाने वाले जीचे दूर रखें, यदि संभव हो तो किसी बड़े व्यक्ति के साथ चले खास कर आप छोटे हो तो, जब भी संभव हो फुटपाथ पर चलें, हमेशा आसपास के वातावरण और संभावित खतरों के प्रति सचेत रहे, याद रखे सुरक्षा सबसे पहले है बताकर सायकल से स्कूल आने के दौरान झुंड में नही चलाने, साथियों के साथ रेस की प्रतियोगिता नही करने, दोपहिया, चारपहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने,आदि यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमावली पाम्पलेट वितरण किया गया।

उक्त यातायात पाठशाला में 90 स्कूली छात्र-छात्राऐं, प्राचार्य राजकुमार शर्मा, शिक्षक रामानंद साहू, ओमप्रकाश नाग, भुनेश्वर प्रसाद साहू, घनश्याम साहू,गोपेश कुमार,ईश्वर लाल साहू, देवशंकर देव,धर्मेन्द्र साहू, खिलेन्द्र कुमार साहू,श्रीमती अनिता खोपड़े,गीता भारती, योगिता कंवर, आराधना साहू,मेनका निषाद, सविता साहू तथा यातायात शाखा से प्र.आर. जितेन्द्र कृदत्त,संदीप यादव सम्मिलित रहें।

Leave a Comment

Notifications