धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी में हमर धमतरी की खबर का बड़ा असर हुआ है। महज 24 घंटे में खबर के बाद नगर निगम की टीम जागी है और डिस्पोजलो पर कार्रवाई करने शहर में निकली है।
धमतरी नगर निगम ने गुरुवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करने निकली। शराब खोमचा समेत कुल 17 दुकानों में छापेमारी की, जिसमे 15 कार्टून डिस्पोजल प्लास्टिक गिलास जब्त किया गया। साथ ही सभी 17 दुकानदारों से कुल 15 हज़ार का जुर्माना भी वसूला गया है। वहीं इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है। फ़िलहाल निगम का दावा है कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।