धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी जिला छत्तीसगढ़ में अब मृत्युलोक बन चुका है पिछले कुछ सालों का रिकार्ड देखे तो छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले में धमतरी पहले नंबर में है जेब में बटन चाकू लिए सभी गोली बाज नशेड़ी अपने आप को डॉन समझ बैठे है जरा सी कोई बात हुई नही मारो चाकू। जिस नवयुवक की हत्या बीती रात इतवारी बाजार में हुई वह मंद बुद्धि या यू कहे कमजोर बुद्धि का था। दिन भर घूमते रहना कोई बारात या कोई जुलूस निकलते देखता तो नाचने लग जाता था। अब ऐसे इंसान की किसी से क्या दुश्मनी। घूमते हुए नशेड़ी से उलझ बैठा और नशेड़ी ने ये भी नही सोचा कि ये तो पागल है रोज का काम है अपनी गुस्से की आग बुझाने या गोली का असर जो ऐसे नशेडियो के रगो में 24 घंटे दौड़ते रहता है उसकी प्यास बुझाने डाल दिया चाकू ,,इनका इलाज सिर्फ सजा नहीं है।




