kanker : साल का पहला जनसमस्या निवारण शिविर धनेसरा में 18 जुलाई को

कांकेर। कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले के आम नागरिकों की आवश्यकताओं, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में साल का पहला जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर नरहरपुर विकासखण्ड के सरोना क्लस्टर के आश्रित ग्राम पंचायत धनेसरा में 18 जुलाई को आयोजित होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक लगाया जाएगा, जिसमें सरोना क्लस्टर के ग्राम भैंसमुंडी, गंवरसिल्ली, भिरौद, अभनपुर, धनेसरा, देवरीबालाजी, मानिकपुर, बुदेली, करप, डंवरखार, मुड़पार, सरोना, चोरिया, साल्हेभाट, कुम्हानखार, सारण्डा, लेण्डारा, बांसपत्तर और ग्राम रावस के ग्रामीण शामिल होंगे। कलेक्टर ने उक्त शिविर में ब्लॉक स्तरीय एवं क्लस्टर स्तर के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारियां को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Notifications