पुलिस अधीक्षक ने ली नशे के रोकथाम एवं सामाजिक बुराइयों के संबंध में पांच वार्डों के पार्षद एवं सामाजिक संगठन की मीटिंग

धमतरी। धमतरी जिले में नशे एवं सामाजिक बुराईयों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सिटी कोतवाली परिसर,जन संवाद कक्ष धमतरी में पांच वार्डों के पार्षद एवं सामाजिक संगठन प्रमुख की मीटिंग ली गई।

धमतरी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम के लिए मीटिंग आयोजित कर आम जनमानस को नशा ना करने हेतु कैसे प्रेरित करें सभी पांच वार्ड के पार्षदों से सहयोग करने की अपील की गई एवं अपने-अपने वार्ड में नशा मुक्ति जागरुकता हेतु स्थानीय महिलाओं को लेकर कांउसलिंग कर आमजनों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा ना करने हेतु जागरुक किया जाये।

अभी पांच हटकेश्वर वार्ड, रामसागर पारा वार्ड, जालमपुर वार्ड,टिकरापारा वार्ड,दानी टोला वार्ड को चिन्हित कर नशे का सेवन करने वाले युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा ना करने के संबंध में जागरूक किया जायेगा। सभी पार्षद एवं सामाजिक संगठन एवं अन्य संगठनों ने अपने-अपने सुझाव भी दिये गए। जिसमें नशा मुक्ति केन्द्र का सुधार करने के सुझाव एवं भारत वाहिनी, महिला कमांडो को पुनः गठन करने के सुझाव दी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हर एक व्यक्ति की तीन ज़िम्मेदारी रहेती है। नैतिक, व्यापारिक,सामाजिक एवं सभी को तीनों जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होनें बताया कि धमतरी जिले में नशे की रोकथाम के लिए हम सब को एक होकर सभी को सभी वार्डों में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जाना है।

मीटिंग में डीएसपी. नेहा पवार, थाना प्रभारी निरी.राजेश मरई, हटकेश्वर वार्ड, रामसागर पारा वार्ड, जालमपुर वार्ड,टिकरापारा वार्ड,दानी टोला वार्ड के पार्षद एवं धार्मिक एवं सामाजिक संगठन से ओम मंडली,विश्व हिन्दू परिषद, ब्रम्ह कुमारी, राधा स्वामी सतसंग व्यास,कबीर संस्थान,गायत्री परिवार, मनोवैज्ञानिक परामर्श दाता, डॉक्टर,मिडिया बंधु सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications