महासमुंद बस स्टैंड बना जुआरी-शराबियों का अड्डा

SHARE:

महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद शहर का गुरु घासीदास बस स्टैंड वर्षों से बना हुआ है, शराबियों, जुआरियों और गंजेड़ियों का अड्डा। बस स्टेंड में नहीं है महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था। यात्री प्रतीक्षालय में रात होते ही जमता है शराबियों की महफिल, नगर पालिका के कर्मचारी भी है परेशान।
हम बात कर रहे हैं महासमुंद के गुरू घासी दास बस स्टैंड की। जहां रोजाना लगभग, रायपुर, राजिम, बागबाहरा रोड ने 200 के करीब बसें चलती है। इन बसों ने रोजाना हजारों की तादात में महिला पुरुष और बच्चे सफर करते हैं। जहां वर्षों से बस स्टैंड पहुंचने वालों को नहीं मिल पा रही है सुविधाएं। महासमुंद के बस स्टैंड में आपकी सुबह होने से आधीरात तक शराबियों और गांजे, सालोशन के नशे धुत लोग मिल जायेगे। यात्री प्रतीक्षालय में पूरा दिन जुआड़ी और अन्य तरह के असामाजिक तत्व मिलेगें। बस स्टेंड में बना वॉटर एटीएम वर्षों से बंद है। पीने के पानी लिए नगर पालिका ने एक नल तो लगा रखा है लेकिन नल के आस पास गंदगी का अम्बर है।
महासमुंद में 200 बसे और लगभग 40-50 ऑटो चलते है। बेतरतीब ऑटो और बसों के खड़े होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

Join us on:

Leave a Comment