धमतरी। अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 किलो 245 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 32,450 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना केरेगांव को मुखबिर से सूचना मिली कि नगरी तरफ से एक मोटर साइकिल हीरो डीलक्स कमांक सीजी 05 एएच 1504 में 3 व्यक्ति गांजा परिवहन करते धमतरी की ओर जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी एवं स्टॉफ ने घेराबंदी कर तेजराम सोनकर के कब्जे से 1 किलो 95 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। जिसकी कीमत 10,950 रूपये बताई जा रही है। वहीं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स कमांक सीजी 05 एएच 1504 को जब्त किया गया। वहीं शंकर ढीमर के कब्जे से एक पीले रंग के प्लास्टिक थैले में 1 किलो 80 ग्राम गांजा एवं सैय्यद साहिल के कब्जे से मिले एक पीले रंग के प्लास्टिक थैले के अंदर भरा 1किलो 70 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। थाना केरेगांव द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।