शराब दुकान के कर्मचारियों का अनशन समाप्त

धमतरी। शहर के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे शासकीय शराब दुकान के पूर्व कर्मचारियों ने चौथे दिन गुरुवार को अपना आमरण अनशन ख़त्म कर दिया है।

बताया जा रहा है कि धमतरी के एक शराब दुकान से निकाले गए छह कर्मचारियों ने अपने बीवी बच्चों के साथ आमरण अनशन शुरू किया था। आमरण अनशन के चौथे दिन गुरुवार को पूर्व कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद तत्काल पूर्व कर्मचारियों को जिला अस्पताल में लाया गया था,वहीं चारों कर्मचारियों का इलाज जारी था। इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी प्रभाकर शर्मा और नायब तहसीलदार ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शासकीय शराब दुकान के पूर्व कर्मचारियों को जूस पिलाया,और आमरण अनशन पर बैठे शासकीय शराब दुकान के छह कर्मचारियों ने आमरण अनशन को खत्म किया, इधर अधिकारियों ने बताया कि पहले छह कर्मचारियों को ब्लैक लिस्ट से हटाया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर वापस काम पर रखा जाएगा।

Leave a Comment

Notifications