
धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी जिला कलेक्टर नम्रता गांधी ने रेत माफिया गिरी रोकने के लिए रेत से भरी हाईवाओ की हवा निकाल दी है क्योंकि लाख अल्टीमेटम के बाद भी ये थम नहीं रहे थे। जहां रेत निकासी पर बरसात में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं अवैध खनन,डंपिंग कर महानदी की कब्र खोदने में लगे रेत माफिया रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और रात दिन हाईवा के चलने से बरसात में रोड रास्ता भी क्षतिग्रस्त कर रहे थे और दुर्घटनाओं का सिलसिला भी नहीं थम रहा था। तो जिला कलेक्टर के पास कोई विकल्प नहीं बचा तो अपनी पॉवर का उचित प्रयोग कर पकड़े गए अवैध रेत परिवहन हाईवा पर 2 लाख तक जुर्माना और कड़ी कारवाई की है जिसका हाईवा संचालक विरोध भी कर रहे है लेकिन धमतरी के इतिहास में पहली बार किसी कलेक्टर ने बड़ा कदम उठाया है जो सही है
क्योंकि तमाम मीडिया और शहर वासी भी ऐसी ही कारवाई चाह रहे थे जो महानदी और धमतरी वासियों दोनो के लिए सही हो
इधर इस कारवाई के बाद लोग शहर की सड़को पर सुबह शाम नागिन डांस कर रही रेत से भरी मुरूम से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलीयो पर भी कारवाई हो ऐसा इंतजार में है क्यों की ट्रैफिक पुलिस साइलेंसर में व्यस्त है तो कलेक्टर महोदया इन नागिन डांस वैध ,अवैध ट्रैक्टर पर भी उचित कारवाई करे जो स्कूल टाइमिंग पर ,,विंध्यवासिनी मंदिर रोड,रूद्री रोड,लक्ष्मी निवास रोड पर डांस करती दिख जाएंगी। फिलहाल कलेक्टर की कारवाई से लोगों में उम्मीद की नई किरण जागी है।