कार ने पिकअप को मारी टक्कर, 29 लोग घायल

धमतरी। कुरूद के सांधा चौक में कार ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि पिकअप पलट गई। इस दुर्घटना में 29 लोग घायल हो गए, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल कुरूद में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा कुरूद के सांधा चौक में उस वक्त हुआ जब करीब तीस मजदूरों महिला, पुरुष से भरी पिकअप वाहन बारना गांव से खेती कार्य करने कन्हारपुरी जा रहे थे, उसी दौरान दल्ली राजहरा से एयरपोर्ट जा रही हैरियर कार ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिकअप पलट गई और उसमें सवार कई मजदूर घायल हो गए वहीं तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है, इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी।

Leave a Comment

Notifications