दो सटोरिए को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी 15480 रूपये और 2 सट्टा पट्टी जब्त

SHARE:

धमतरी। अलग-अलग जगहों पर सट्टा खेलाते दो सटोरियों को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों सटोरियों से नगदी 15480 रूपये, 2 सट्टा पट्टी, दो डाट पेन जब्त किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 6 (ख) छ०ग० जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को नया बाजार पुराना स्टेट बैंक के पीछे काम्प्लेक्स कुरूद के पास सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाया जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही कर सट्टा पट्टी लिखने वाला गैंद लाल सेन को पकड़ा। आरोपी की तलाशी लेने पर सट्टा पट्टी, एक डाट पेन एवं नगदी रकम 14300 रुपए जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अप०क्र०339/24 धारा-6 (ख) (छ०ग०) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गैंद लाल सेन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

वही दूसरे मामले में कुरूद पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान नहर नाली रोड कॉलेज मोड़ के पास रेड कार्यवाही करने पर सट्टा पट्टी लिखाने वाला पकडा गया सट्टा पट्टी लिखाने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुन्ना पाल पिता स्व० अलफ्रेड उर्फ लक्ष्मी पाल उम्र 66 वर्ष साकिन संजय नगर कुरूद बताया।
आरोपी मुन्ना पाल की तलाशी लेने पर उसके पास से एक नग लाईनिंग कागज का टुकडा जिसमें सट्टा पट्टी विभिन्न अंकों से रूपये पैसा लिखा हुआ एक नग डांट पेन, नगदी रकम 1180/- रूपये मिलने पर आरोपी को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया एवं आरोपी मुन्ना पाल के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Join us on:

Leave a Comment