जुआरी सटोरियो पर पुलिस और कुपोषण की मार, क्या शारीरिक कमजोरी के कारण नही कर पा रहे है दूसरा काम..?

SHARE:

धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी में एसपी की कुर्सी सम्हालने के बाद आईपीएस आंजनेय वार्ष्णेय ने जुआ और सट्टे के खिलाफ़ सख्त रुख अपना रखा है, लगातार कार्रवाई की जा रही है और जुआरी सटोरियो को पकड़ा जा रहा है, फिर भी चोरी छुपे कुछ लोग इस काम को करने की फिराक में रहते है उन्हें भी चुन चुन कर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन हाल के दिनों में लगातार जो सटोरिये पकड़े गए उनमें शारीरिक कमजोरी भी दिखाई दी है, पुलिस की शानदार कार्रवाई से पकड़े गए सटोरियो को जरा दूसरे एंगल से देखें तो…. जुआरी सटोरियों में पोषक तत्वों की भारी कमी देखने मे आई है, धमतरी के सटोरिये जुआरी कुपोषण के शिकार दिखाई देते है, जब भी पुलिस किसी भी सटोरिये या जुआरी को पकड़ती है और उनकी तस्वीर जारी करती है उनमें एक बात कॉमन दिखाई देती है, ऐसा लगता है कि इन्हें कई दिनों से खाना नही मिला है, बेहद दुबले पतले कमजोर लगते है, इतने कमजोर शरीर से ये शायद सट्टा के अलावा कोई काम कर भी नही पाएंगे, अगर इनके शरीर से जांच करने लायक खून निकाला जा सके तो शायद उसमें आयरन, प्रोटीन और विटामिन बी की कमी जरूर निकलेगी।

बेहद कृशकाय ये सटोरिये इन्हें देख कर ही तरस आ जाती है, कभी कभी ये भी ख्याल आता है कि ये अपने शरीर पर टंगे हुए कमीज के बोझ से भी थक जाते होंगे। अगर किसी दिन इनके पास कमाई का धन सिक्को के रूप में ज्यादा आ जाता होगा तो सिक्को के वजन के कारण घर जाने के लिए रिक्शा करना पड़ जाता होगा। ये भी पाया गया है कि जब भी मोबाइल से इन सटोरियों की तस्वीरें ली जाती है तो बेहद कम पिक्सल की फोटो बनती है और इन्हें कहीं भी फारवर्ड करने में बेहद कम डाटा खर्च होता है इससे भी इनके दुर्बलता का अंदाजा लगाया जा सकता है। और शायद इसी भीषण कमजोरी के कारण ये भाग भी नही पाते होंगे और पुलिस इन्हें पकड़ ले जाती है। सरकार कुपोषण के खिलाफ अलग से अभियान चला रही है, आंगन बाड़ी से अस्पतालों तक मुफ्त में पोषक आहार और दवाएं दी जा रही है। लेकिन जुआ सट्टा का काम करने वाले कितने भी कुपोषित क्यो न हो जाये उनके लिए इस तरह के अभियान की कल्पना भी नही की सकती।

लेकिन पुलिस और जेल प्रशासन से ये अपेक्षा जरूर की जा सकती है कि, जो कानूनन सजा हो जरूर दिया जाए लेकिन… इस दुर्लभ प्रजाति के सटोरियों को मानवीयता दिखाते हुए भरपूर पोषक तत्वों की खुराक जरूर दें।

Join us on:

Leave a Comment