Dhamtari : सामान्य प्रशासन स्थायी समिति और सामान्य सभा का सम्मिलन 22 अगस्त को

धमतरी। जिला पंचायत धमतरी के सामान्य प्रशासन स्थायी समिति और सामान्य सभा का सम्मिलन आगामी 22 अगस्त को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आहूत की गई है। सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य प्रशासन स्थायी समिति का सम्मिलन सुबह 11.30 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी। इसी तरह दोपहर एक बजे से आयोजित समान्य सभा के सम्मिलन में कृषि, उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व, आदिवासी विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभागों के कार्यों के अलावा अन्य विषयों की समीक्षा की जाएगी।

Leave a Comment

Notifications