धमतरी। मोटर सायकल चोरी के आरोपी को पुलिस थाना कुरूद एवं सायबर टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गई मोटर सायकल बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 303 (2) बी०एन० एस०के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को संतोष ध्रुव ने अपने घर के सामने चर्रा रोड डबरा पारा वार्ड क्र० 08 कुरूद से मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही हितेश कुमार सेन को उक्त मोटर सायकल के साथ ग्राम नारी में घुमते हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।
जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की मोटर सायकल एच०एफ० डिलक्स जब्त किया है।




