Dhamtari : बालकदास भवन में प्रदेश स्तरीय सतनामी महासम्मेलन का आयोजन

गुरू बालदास को समाज ने माना अपना मुखिया

धमतरी। प्रदेश स्तरीय सतनामी महासम्मेलन का आयोजन धमतरी जिले के बालकदास भवन में आयोजित किया गया था। जिसमें गुरुबालदास साहेब,गुरु सोमेश बाबा,गुरु खुशवंत साहेब विधायक आरंग,गुरु सौरभ साहेब,अहिवरा विधायक डोमन लाल कोरसेवाडा,एवं प्रदेश से उपस्थित जिलाध्यक्षों की मौजूदगी में सतनामी समाज को सामाजिक एकीकरण की सूत्र मे बांधने के लिए प्रदेश भर के सतनामियों ने एक मुखिया होने पर बल दिया।और सर्व सम्मति से गुरु बालदास साहेब को एक स्वर में सतनामी समाज ने अपना प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना मुखिया घोषित किया है।साथ ही उपस्थित अतिथियों के द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यर्थियों का साल,श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि सतनामी समाज में कई छोटे बड़े संगठन होने के कारण समाज की शक्तियां विभाजित हो चुकी है।समाज में सर्वमान्य नेतृत्व की कमी होने के करण समाज में बिखराव कि स्थिति बना हुए था।सामाजिक संघटन को मजबूती देने के लिए उपस्थित गुरुवों ने समाज को संबोधित किया उक्त आयोजन को संबोधित करते हुए गुरु सोमेश बाबा ने कहा कि समाज का कल्याण गुरु बाबा घासीदास के सिद्धांतों पर चलने से ही हो पाएगा।उन्होंने कहा कि समाज का उत्थान बगैर राजनीतिक भागीदारी के नहीं हो सकता इस पर सतनामी समाज ने काम करना शुरू कर दिया है जिसका परिणाम आप सभी के समक्ष है। वहीं समाज के अहीवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा ने समाज की बिखराव को देखकर चिंता जाहिर किया है।उन्होंने कहा कि सतनामी समाज में सर्वमान्य नेतृत्व के अभाव में आज समाज की दुर्दशा हो रही है।समाज को ऊंचाई के शिखर पर पहुंचने के लिए प्रदेश में एक मुखिया का होना आवश्यक है।उन्होंने सतनामी समाज कि प्रतिनिधित्व करने के लिए गरू बालदास साहेब का नाम सुझाया।जिसपर विभिन्न जिलों से पहुंचे जिलाध्यक्षों ने गहन विचार मंथन पश्चात गुरु बालदास को सर्व सम्मति से सतनामी समाज का प्रदेश अध्यक्ष स्वीकार किया।वहीं कोर्सेवाडा ने सतनामी समाज धमतरी के द्वारा सामाजिक एकीकरण की मुहिम की सराहना किया है।

Leave a Comment

Notifications