Dhamtari : श्रम पंजीयन शिविर 28 अगस्त को

SHARE:

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले के कमार बसाहटों में श्रमिकों के पंजीयन के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 28 अगस्त को मगरलोड विकासखण्ड के मुरूमडीह में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक, धनोरा में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक, नगरी के जमपानी कमारपारा में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और झुरानदी में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक श्रम पंजीयन शिविर लगाया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment