आंख में मिर्ची पाउडर फेंक कर 5,13,000 रुपये लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। जिले के ग्राम अमेठी के पास रात में आंख में मिर्ची पाउडर फेंक कर 5,13,000 रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 394,201,34 भादवि०के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बालक राम साहू 25.01.23 को ग्राम अमेठी मैदान के पास रात्रि करीब 10:45 बजे उसके आंख में मिर्च पाउडर फेंककर 5,13,000/- रूपये को लूट होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी अंकित पंसारी एवं मंयक सोनी को तत्काल हिरासत में लेकर प्रार्थी से पहचान कराया गया। प्रार्थी ने आरोपियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट धमतरी के समक्ष पहचान किया।
आरोपियों ने अमेठी के पास प्रार्थी के स्कूटी के डिक्की से 5,13,000/- रूपये लूट करना, जिसमें 2,50,000/- रूपये मंयक सोनी तथा 2,63,000/- रूपये अंकित पंसारी को रखना व पैसा खर्च हो जाना स्वीकार कर लिया । आरोपी अंकित पंसारी के द्वारा लूट में उपयोग किये गये मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर प्लस क्र०CG 05 AM 1358 को बरामद कराये जाने पर जब्त किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications