Mahasamund : गौठान के समीप मिला नवजात शिशु

महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद शहर के नजदीकी ग्राम बेलसोडा के गौठान के पास सड़क किनारे मिला नवजात शिशु।
बच्चें का वजह 3 किलो बताया जा रहा है। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।
जिसे जिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
किसी अज्ञात व्यक्ति ने नेशनल हाईवे 353 में सड़क किनारे आधीरात कोई छोड़ कर भाग निकला है।
ग्राम बेलसोडा के सड़क किनारे ध्रुव परिवार ने बीती रात्रि लगभग 2 बजे सुनी बच्चे के रोने की आवाज, और ले आया अपने घर।
मामले में सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है जांच।
अवैध संबंधों के चलते लोक लाज की डर से मासूम बच्चें को आधीरात सड़क किनारे फेंकने की बात कही जा रही है।
ग्राम बेलसोंडा की उप सरपंच हुलसी चंद्राकर की ध्रुव परिवार ने दी थी सूचना।

Leave a Comment

Notifications