धमतरी। भिलाई निवासी वाहन मालिक फंटू सिंह खुद अपनी ट्रक को चलाता था। गुरुवार को अपने कंडक्टर रमेश तनेजा के साथ जगदलपुर माल छोड़ने निकला हुआ था। दोनों रात होने पर पुरूर के आगे एचपी पेट्रोल पंप के सामने गाड़ी खड़ी कर जमीन पर सो गए।
सुबह-सुबह ड्राइवर को बेचैनी महसूस हुई। इलाज के लिए गुरुर सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। जहां सर्प दंश का अंदेशा होने और स्थिति गंभीर होने पर धमतरी जिला अस्पताल लगभग 10 बजे सुबह लाया गया। इलाज के दौरान 12 बजे मौत हो गई।



