धमतरी @ संदेश गुप्ता। मोमोज़ खाने से करीब दर्जन भर लोग बीमार पड़ गए। सभी को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई, इसमे से कई लोग अलग अलग अस्पतालों में भर्ती है तो कुछ लोग घर पर इलाज करा रहे है। खास बात ये है कि सभी बीमार पड़े लोगों ने धमतरी के राम बाग के एक स्टाल से मोमोज़ खाये थे। इस बात की शिकायत मिलते ही खाद्य एवं औधाधि सुरक्षा विभाग की टीम जांच में जुट गई। शहर में जहाँ जहाँ भी मोमोज़ बनाने वाले रहते है उन सभी ठिकानों ओर दबिश दी गई और सेम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। सैम्पल के अलावा बचे हुए माल को अधिकारी नष्ट करवा रहे है. जिस दुकान में मोमोज़ खा कर लोग बीमार पड़े उस दुकान को 14 दिनों तक बन्द भी करवा दिया गया है।
चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी
Hamar Dhamtari
वन्य प्राणी सप्ताह 8 अक्टूबर तक
Hamar Dhamtari
पानी को संरक्षित करने की शपथ लेकर संगठित हुए 36 कमार परिवार
Hamar Dhamtari
जल जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर को गंगरेल में
Hamar Dhamtari