पोषण माह कार्यक्रम : सुधा रात्रे ने दी वृद्धि मापन के बारे में जानकारी

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मंशा अनुरूप महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा पूरे प्रदेश पोषण माह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज नगर के वार्ड नंबर 26 पंचशील नगर में वार्ड वासियों व पालकों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे के द्वारा वृद्धि मापन के बारे में जानकारी दी गई कि बच्चे का वजन हर महीने लेना चाहिए, जिससे बच्चे का ग्रोथ स्तर पता चलता रहे। अगर बच्चा सामान्य वजन में है तो बच्चा हरा रंग को दर्शित करता है, बच्चा अगर गंभीर कुपोषित है तो वह लाल रंग को दर्शित करता है। इसके अलावा पूरे छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी में 12 सितंबर वजन त्यौहार मनाया जायेगा।जिसकी जानकारी भी वार्ड वासियों को और बच्चों के पालकों को जानकारी दी गई। शासन द्वारा चलाए जा रहे इस योजना को आम जन तक पहुंचने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपील की है कि अपने आसपास के आंगनबाड़ी केंद्र में अपने बच्चों का वजन अवश्य कराएं ताकि अपने बच्चों के वजन के स्तर को जान सके और बच्चों को कुपोषण एक गंभीर समस्या से बचाया जा सके। आंगनवाडी कार्यकर्ता सुधा रात्रे ने आगे बताया है कि कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनवाड़ी में प्रत्येक माह बच्चों का वजन करवाना चाहिए इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन भी वजन त्यौहार के रूप में 12 सितंबर से वजन त्यौहार का आयोजन करने वाली है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूनानी डॉक्टर असफाक अहमद राजेश्वरी निषाद, वार्ड पार्षद, गणमान्य नागरिक सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications