महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम छिर्रालेवा में 10 साल माइंस की खुदाई के बाद बनाए जलाशय को पाटने की तैयारी हो रही है। जिसकी भनक ग्रामीणों होने के बाद ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा हैं।
आज से 10 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत कोटे नरदहा के छिर्रालेवा खसरा नम्बर 97 के 9.95 हेक्टेयर में खुदाई की गई थी। जो एक जलाशय का रूप ले चुका है। इस जलाशय में लगभग 5 गांव के लोगों के निस्तारी का काम चल रहा है। इसी जलाशय से ग्रामीणों के फसल की सिंचाई भी हो रही है। जिसे पाटने की साजिश की जा रही है। जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं।
जमा पूंजी बेटे के शादी में हुआ खर्च, मकान बनाना था असंभव
Hamar Dhamtari
kurud : देवी मंदिरों में जगमगाए आस्था के दीप
Hamar Dhamtari
कुरूद में गरबा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Hamar Dhamtari