शिव महापुराण कथा : पं. प्रदीप मिश्रा ने बेटियों की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा सीखाने की आवश्यकता पर दिया जोर

SHARE:

धमतरी। जिले में आयोजित शिव महापुराण कथा में पं. प्रदीप मिश्रा ने कन्याओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने समाज में गलत कृत्यों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की। उन्होंने बेटियों की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा सीखाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहां बेटियों का सम्मान नहीं होता, वहां भविष्य में महाभारत और रामायण जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती है।

रुद्धेश्वर महादेव संघ समिति बांसपारा कुकरेल के तत्वावधान में ग्राम पंचायत कांटा कुर्रीडीह में कथा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज अपनी बेटियों एवं घरों की स्त्रियों की रक्षा स्वयं को करनी होगी। कोई दूसरा नहीं करता। कॉलेज और स्कूल भेज रहे तो बच्चियों और युवतियों को तलवार, भाला, डंडा चलाने और कराटे सीखाकर बेटियों को आत्मबल दीजिये।

उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां नौकरी करेंगी। खूब पढ़ेंगी और शादियां मां-बाप की इच्छा से करें। किसी के धर्म के दिखावे में न जाएं। लोभ में न जाएं। दूसरों के चक्कर में न पड़ो और दूसरे धर्मों को न अपनाएं,इसलिए नीति, नीयत और नजर हमेशा ठीक रखे। नीति, नीयत और नजर बिगड़ जाए तो हर कार्य बिगड़ जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें