ग्राम कोसमर्रा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पुलिस अधीक्षक हुए शामिल

SHARE:

धमतरी। ग्राम कोसमर्रा के कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक ने सभी कबड्डी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। शाखा प्रबंधक भखारा स्मिता अखिलेश एवं समस्त ग्रामवासियों महादेव क्लब के सहयोग से प्रथम पुरुस्कार 40000 रुपए एवं विजेता ट्रॉफी भगत सिंह रायपुर एवं द्वितीय पुरुस्कार 20000 एम बी स्पोर्ट्स कुरुद को दिया गया।

इसी क्रम मे बालिका कबड्डी मे प्रथम पुरुस्कार लालपुर रायपुर एवं दूसरा ईनाम ग्राम झिरिया की टीम को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक धमतरी महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं श्रीमति स्मिता अखिलेश के हाथों दिया गया।
पुरस्कार वितरण के पहले महिला सम्मान समारोह जिसमे सभी शिक्षिका आंगनबाडी कार्यकर्ता मितानिन कार्यकर्ता सभी बी एस एफ जवान की माताओ का सम्मान किया गया। साथ में सरपंच ग्राम पंचायत कोसमर्रा ( रविंद्र कोसरे शिक्षक ) सीता साहू ( शिक्षिका ), पायल मरकाम (शिक्षिका ), ओंकार कश्यप ( प्रबंधक ) एवं गुलशन साहू गुजरा, संतोषी साहू, लता निषाद एवं महादेव समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे है।

Join us on:

Leave a Comment