मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद । आम आदमी पार्टी द्वारा हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। आम आदमी पार्टी की ओर से भूपेंद्र चंद्राकर को प्रदेश सचिव बनाया गया है इनके साथ ही संजय यादव को प्रदेश सह सचिव,नीलम ध्रुव को लोकसभा सचिव, राकेश झाबक को जिलाध्यक्ष एवं ईश्वर भारद्वाज को जिलाध्यक्ष S T विंग महासमुन्द बनाया गया है,भूपेंद्र चंद्राकर पार्टी के जमीनी कार्यकर्त्ता के तौर पर महासमुंद जिले में जाने जाते हैँ जो हमेशा पार्टी की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर शामिल होतें हैँ। वे हमेशा सभी को साथ लेकर चलने वाले माने जाते हैँ।
भूपेंद्र चंद्राकर का छात्र जीवन गैर राजनीतिक रहा। वे आज की गन्दी राजनीति के सख्त विरोधी हैँ। भूपेन्द्र चन्द्राकर ने 2011 के अन्ना आंदोलन से प्रभावित होकर उसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया और जब अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गठन किया तो वह महासमुंद जिले का प्रथम जिला संगठन संयोजक बने। उसके बाद पार्टी ने उन्हें जिला सचिव का प्रभार दिया। 2019 में पार्टी ने उन्हें महासमुंद का जिला अध्यक्ष बनाया साथ ही साथ पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय परिषद दिल्ली का सदस्य भी बनाया इस दौरान भूपेन्द्र चन्द्राकर ने लोकसभा चुनाव ,दो विधानसभा चुनाव एवं नगर पालिका चुनाव का भी सफल चुनाव संचालन किया।
भूपेंद्र चंद्राकर की नगर पालिका चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ से आम आदमी पार्टी की एकमात्र महिला पार्षद शोभना यादव को उन्होंने अपने वार्ड से विजय दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। आम आदमी पार्टी द्वारा उन्हें दी गयी नई जिम्मेदारी से उनके समर्थकों और साथी अभिषेक जैन, खिरोद पटेल,सेवाराम साहू,आशिक हुसैन, मेघा चन्द्राकर,मीनाक्षी ठाकुर,मधु यादव,पूनाराम निषाद, कोमल खुसरों, जयप्रकाश मिश्रा,भोलाराम निषाद,सीता दीवान, सतीश गोतमारे, मनु दाऊ सागर, अरूण कुमार ध्रुव, टिकेश्वर साहू, फलेन्द्र निषाद, मुकेश कुर्रे, राजेश यादव, विकास कुमार, भूषण सिन्हा, कैलाश जैन, केशव पटेल,टीकम राणा, जयप्रकाश मिरी, महेश कर्ष ने हर्ष व्यक्त किया है।




