कुरूद। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा अभियान में नारी शक्ति को उचित मंच और सम्मान देने के उद्देश्य से महिला वर्ग के लिए गरबा नृत्य, इंडियन क्लासिकल डांस, फोक डांस छत्तीसगढ़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अति विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर , पार्षद राखी चंद्राकर, पार्षद मंजू साहू थे । नगर पंचायत कुरूद की समस्त महिला पार्षद ग्रुप द्वारा गरबा प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम कुरूद में किया गया।

कुरूद नगर में आयोजित गरबा डांस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि नलिनी कृदत्त, रज्जाक मैडम , सुशीला शर्मा , रमा चंद्राकर , विनीता मगर , टोनू देवांगन रहे । दर्शक दीर्घा की शोभा बढ़ाते हुए नगर पंचायत सीएमओ महेंद्र राज गुप्ता, इंजी भोजराज सिन्हा तथा पार्षद रघुवेंद्र सोनी , चुम्मन साहू और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं पिल्ले मैडम की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में बहुत से प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाया और इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार – क्लासिकल कथक ग्रुप कुरूद (11000/-), द्वितीय पुरुस्कार – योशिता एंड ग्रुप (5000/-), तृतीय पुरूस्कार – फोक डांस छत्तीसगढ़ी (2100/-), चतुर्थ पुरुस्कार -आदि शक्ति ग्रुप (1100/-) को प्राप्त हुआ यह सभी पुरुस्कार वितरण अतिथियों के शुभ हाथो से प्रदान किया गया। मंच संचालन तुकेश कुमार साहू ने किया,आयोजन को संभालने में दिवाकर चंद्राकर, एमन साहू तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों ने योगदान दिया ।




